तलाश ने मनाया अपना 10वां वार्षिक सम्मेलन
तलाश ने मनाया अपना 10वां वार्षिक सम्मेलनफोटो है संवाददात, पटनाआजादी के 68 साल बाद भी लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए भटक रहे हैं. देश के तीन प्रतिशत लोग को छोड़ दिया जाये तो बाकि के लोग आज भी रोजगार और अपनी जिंदगी को ठीक रखने के लिए भटक रहे हैं. यह कहना है […]
तलाश ने मनाया अपना 10वां वार्षिक सम्मेलनफोटो है संवाददात, पटनाआजादी के 68 साल बाद भी लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए भटक रहे हैं. देश के तीन प्रतिशत लोग को छोड़ दिया जाये तो बाकि के लोग आज भी रोजगार और अपनी जिंदगी को ठीक रखने के लिए भटक रहे हैं. यह कहना है हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा का. रविवार को गांधी मैदान स्थित आइआइएम सभागार में वैचारिक संस्था तलाश का 10वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने अंदर समस्याओं के खिलाफ वैचारिक दृढ़ता का निर्माण करें. सकारात्मक सोच के बदौलत ही हर पहलू पर अपनी भूमिका दिखाना होगा, तभी वोट की राजनीति पर विराम लग पायेगा. इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कानून निर्णाण की प्रक्रिया को और ज्यादा व्यवहारिक बनाये जाना चाहिये. इस मौके पर वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यकारी निदेशक प्रभात रंजन और बसंत चौधरी ने न्याय व्यवस्था पर अपना विचार दिया.