19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : 67 स्टूडेंट्स को मिले 720 में 720 अंक, इनमें बिहार के चार

एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट पास की है.

संवाददाता, पटना

एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट पास की है. इस साल करीब 24 लाख बच्चे नीट यूजी में शामिल हुए हैं. नीट यूजी में पास होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कटऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ बढ़ा दिया गया है. नीट रिजल्ट में बिहार के स्टूडेंट्स का डंका बजा है. इस बार नीट में कुल 14 महिला उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है और 53 पुरुष उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं 67 स्टूडेंट को रैंक 1 मिला है. इन सभी स्टूडेंट्स को 720 अंक में 720 अंक प्राप्त हुए हैं. इनमें से बिहार के भी चार स्टूडेंट्स को 720 में 720 अंक प्राप्त हुए हैं.

7,69,222 लड़कियां व 5,47,036 लड़के नीट में पास

इस साल 13,16,268 स्टूडेंट्स ने नीट पास की है. नीट यूजी में इस बार कुल 5,47,036 छात्र व 7,69,222 छात्राएं और 10 थर्ड जेंडर के विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि पिछले साल 11.45 लाख उम्मीदवार पास हुए थे. वहीं कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था. इस बार 24,06,079 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं. वहीं, परीक्षा में 23,33,297 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 13,16,268 स्टूडेंट्स सफल हुए. एनटीए ने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं.

एससी, एसटी श्रेणी का कटऑफ बढ़ा

इस साल नीट यूजी के कटऑफ में वृद्धि हुई है. अगर अनुसूचित जाति और जनजाति की बात करें तो नीट यूजी 2024 में नीट कटऑफ 145-129 है, जबकि पिछले साल इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 136-107 था. इस साल यूआर, इडब्लूएस के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां वहीं, कटऑफ स्कोर 164 गया है. वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर,इडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं, कटऑफ स्कोर 145 से 129, एससी-पीडब्ल्यू के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129 और एसटी-पीडब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें