26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने किया हंगामा, सिपाही की वरदी फाड़ी

पटना : खेतान मार्केट के समीप अतिक्रमण हटाने गयी जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव की और सिपाहियों सेे मारपीट की. सिपाहियों की वरदी तक फाड़ दी गयी. अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया […]

पटना : खेतान मार्केट के समीप अतिक्रमण हटाने गयी जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव की और सिपाहियों सेे मारपीट की. सिपाहियों की वरदी तक फाड़ दी गयी. अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. टीम ने रविवार को सारे अतिक्रमण को हटा लिया.

मारपीट के संबंध में पीरबहोर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. बताया जाता है कि पिछले दिनों खेतान मार्केट की जमीन पर न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने गयी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि उस दिन दुकान को खाली करा लिया गया था, जबकि कुछ मकान को खाली कराया जाना बाकी था. इसी बीच कोर्ट ने फिर 19 दिसंबर तक इस रोक लगा दी थी. इसके बाद कोर्ट ने रोक हटा ली. तब रविवार को जिला प्रशासन की टीम वहां अतिक्रमण हटाने पहुंची. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया. बवाल होने की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा भी पहुंचे. इधर अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गयी थी.
चलाये ईंट-पत्थर
जिला प्रशासन की टीम जब काफी संख्या में पुलिस बल लेकर खेतान मार्केट के निकट स्थल पर पहुंची, तो उस जमीन पर भंवर पोखर इलाके से तीन फुट गेट वाले रास्ते को बनाये रखने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस से बकझक हुई, तो भीड़ ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सिपाही संजय कुमार समेत अन्य दो पुलिस कर्मियों से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी. मारपीट में सिपाहियों को जब चोट लगी, तो दबाव बढ़ाया गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक पथराव होने पर कुछ देर के लिए पुलिस सकते में आ गयी और पीछे हटी, लेकिन तुरंत ही लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. इसमें कुछ लोगों को चोट आयी. लोगों का कहना है कि अगर उक्त जमीन पर कंस्ट्रक्शन हो जायेगा, तो उन लोगों का रास्ता बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें