profilePicture

बाढ़ में 8 वीं की छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण

बाढ़ / पटना : बाढ़ के एक स्कूल से 8वीं की छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाढ़ के सेंट जोसेफ स्कूल की 8वीं की छात्रा को को चार लड़कों ने मिलकर अपहरण कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बाढ़ थाने में छात्रा की मां ने चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 5:25 PM
an image

बाढ़ / पटना : बाढ़ के एक स्कूल से 8वीं की छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाढ़ के सेंट जोसेफ स्कूल की 8वीं की छात्रा को को चार लड़कों ने मिलकर अपहरण कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बाढ़ थाने में छात्रा की मां ने चार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. छात्रा की मां का कहना हैकि बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी भवनेश्वरी चौक के पास बाइक सवार कुछ लड़कों ने उनकी बेटी का मुंह दबाकर किडनैप कर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ने बाढ़ पुलिस के नेतृत्व में पूरे शहर की नाकेबंदी के साथ तलाश में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस सभी ऐंगल से मामले की जांच करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी देख रही है. फिलहाल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version