रवीना के ससुर की अनजान लड़की ने ऐसे की मदद
रवीना के ससुर की अनजान लड़की ने ऐसे की मददअभिनेत्री रवीना टंडन के ससुर जब फिल्म देखने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी. उस दौरान उनकी मदद एक अनजान लड़की ने की. रवीना ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी कि जब उनके सास-ससुर यातायात जाम में फंसे थे, तभी अचानक […]
रवीना के ससुर की अनजान लड़की ने ऐसे की मददअभिनेत्री रवीना टंडन के ससुर जब फिल्म देखने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी. उस दौरान उनकी मदद एक अनजान लड़की ने की. रवीना ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी कि जब उनके सास-ससुर यातायात जाम में फंसे थे, तभी अचानक उनके ससुरजी की तबीयत खराब हो गयी. रवीना ने रविवार को अपने टि्वटर पेज पर लिखा कि हर बार मानवता पर मेरा विश्वास बढ़ रहा है. मेरे सास-ससुर फिल्म देखने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक मेरे ससुरजी की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद चालक लीलावती अस्पताल की ओर बढ़ा, लेकिन वे चौराहे के पास ट्रैफिक जाम में फंस गये, तभी अगली लेन में कार से जा रही लड़की ने देखा कि मेरी सासु मां ससुरजी के दिल की मालिश कर रही हैं. वह अपनी कार से बाहर निकलीं और अस्पताल जाने के लिए रास्ता दिलवाया. मेरे ससुरजी कल रात (शनिवार) को उस लड़की की बहुत प्रशंसा कर रहे थे कि अगर वह लड़की नहीं होती, तो कुछ भी बुरा हो सकता था. यह घटना 18 दिसंबर की है. अब मेरे ससुर बिल्कुल स्वस्थ हैं.