मीसा भारती को मिला जमानत
मीसा भारती को मिला जमानत इवीएम मशीन तोड़ने व आदर्श आचार संहिता मामले में मीसा को मिला जमानत दानापुर. व्यवहार न्यायालय में सोमवार को बिहटा में इवीएम मशीन तोड़ने व आदर्श आचार संहिता के मामले में पाटलिपुत्र लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन नाथ के कोर्ट में उपस्थित हुई. […]
मीसा भारती को मिला जमानत इवीएम मशीन तोड़ने व आदर्श आचार संहिता मामले में मीसा को मिला जमानत दानापुर. व्यवहार न्यायालय में सोमवार को बिहटा में इवीएम मशीन तोड़ने व आदर्श आचार संहिता के मामले में पाटलिपुत्र लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन नाथ के कोर्ट में उपस्थित हुई. दोनों मामले में न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत दे दिया. मीसा के अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि बिहटा थाना कांड संख्या 239/14 में ईवीएम मशीन तोड़ने का आरोप लगाया गया था और दानापुर थाना कांड संख्या 119/14 में आदर्श आचार संहित का उल्घंन करने का आरोप लगाया था़ इसी मामले में मीसा भारती न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में उपस्थित हुई़ वह इवीएम मशीन तोड़ने के मामले में पूर्व से जमानत पर थी और कोर्ट ने दोनों मामले में उन्हें जमानत दे दिया़