आज सुबह से शाम तक झेलना होगा पावरकट

आज सुबह से शाम तक झेलना होगा पावरकट संवाददाता, पटना आज भी प्रोजेक्ट वर्क के कारण शहर के पचास से ज्यादा मुहल्ले में घंटो बिजली कटी रहेगी. पावरकट सुबह से लेकर शाम तक होगा. दो दो घंटे के अंतराल में बिजली की सेवा बाधित रहेगी. बाेरिंग रोड फीडर, कदमकुआं फीडर, गर्दनीबाग इस्ट फीडर, जक्कनपुर फीडर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

आज सुबह से शाम तक झेलना होगा पावरकट संवाददाता, पटना आज भी प्रोजेक्ट वर्क के कारण शहर के पचास से ज्यादा मुहल्ले में घंटो बिजली कटी रहेगी. पावरकट सुबह से लेकर शाम तक होगा. दो दो घंटे के अंतराल में बिजली की सेवा बाधित रहेगी. बाेरिंग रोड फीडर, कदमकुआं फीडर, गर्दनीबाग इस्ट फीडर, जक्कनपुर फीडर, ग्रामीण फीडर और दक्षिणी फीडर के पचास से ज्यादा मुहल्ले में घंटो बिजली नहीं रहेगी. कब कहां कटेगी बिजली? 10-12 बजे: कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, नाला रोड 11-1 बजे: सरारी, कोठवा, उसरी, हाथीकान, नाला रोड, अरविंद महिला कॉलेज, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया मठ12- 2 बजे: चिल्ड्रेन पार्क, बसंत विहार कॉलोनी, यमुना अपार्टमेंट, जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, कच्ची तालाब 2-4 बजे: गर्दनीबाग, साधनापुरी, यारपुर

Next Article

Exit mobile version