334 सीटों पर काउंसेलिंग के लिए पहुंचे 519 अभ्यर्थी
334 सीटों पर काउंसेलिंग के लिए पहुंचे 519 अभ्यर्थीफोटो भी है संवाददाता, पटनाजिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2014-15 के तहत तृतीय चरण का नियोजन सोमवार को केबी सहाय हाइस्कूल में किया गया. इसमें माध्यमिक स्कूलों के लिए 252 सीटों पर और प्लस टू स्कूलों के लिए 82 सीटों पर काउंसेलिंग की गयी. […]
334 सीटों पर काउंसेलिंग के लिए पहुंचे 519 अभ्यर्थीफोटो भी है संवाददाता, पटनाजिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2014-15 के तहत तृतीय चरण का नियोजन सोमवार को केबी सहाय हाइस्कूल में किया गया. इसमें माध्यमिक स्कूलों के लिए 252 सीटों पर और प्लस टू स्कूलों के लिए 82 सीटों पर काउंसेलिंग की गयी. इसमें कुल 334 सीटों के लिए 519 अभ्यर्थी पहुंचे, जिनकी काउंसेलिंग हुई. सभी के टीइटी व एसटीइटी प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. इसमें सर्वाधिक हाइस्कूल के लिए 252 सीटों पर 470 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 334 सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. मेधा सूची के आधार पर इन सीटों पर शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. मेधा सूची का प्रकाशन जल्द ही शिक्षा विभाग की बेवसाइट www.ptna.bih.nic.in पर किया जायेगा.