प्रशासन ने 20 झोंपड़ियों को हटाया
पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामे के बीच सोमवार को गंगा तट पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. डीएम के निर्देश पर सोमवार की दोपहर आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप राजा घाट पर झोंपड़ी डाल रह रहे लोगों को उजाड़ा गया. हालांकि अभियान के दौरान लोगों ने हंगामा […]
पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामे के बीच सोमवार को गंगा तट पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. डीएम के निर्देश पर सोमवार की दोपहर आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप राजा घाट पर झोंपड़ी डाल रह रहे लोगों को उजाड़ा गया. हालांकि अभियान के दौरान लोगों ने हंगामा किया. लेकिन, अधिकारियों व पुलिस टीम ने सख्ती दिखाते हुए बीस झोंपड़ियों को तट से हटाया.
टीम को देख फूटा गुस्सा : दोपहर में पटना सदर के भूमि उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह जिले से आये पुलिस बल व थाने की गश्ती दल के साथ बुलडोजर व जेसीबी मशीन व श्रमिकों को लेकर अभियान स्थल पर पहुुंचे. टीम को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट गया और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे पर उतरे लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी तरह की मोहलत नहीं दी गयी. जबकि ठंड में वे लोग बच्चों को लेकर कहा जाये. अभियान शुरू होने के साथ ही आधा घंटा के अंदर स्थान को खाली करने का आदेश दिया गया. इसके बाद भी कुछ लोगों ने मनमानी करनी चाही, तो प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखायी और अभियान चलाया. जिसमें बीस झोंपड़ियों को ढाहा गया.
गंगा सौंदर्यींकरण व पीपा पुल को लेकर अभियान : अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि गंगा सौंदर्यींकरण कार्य व प्रस्तावित पीपा पुल निर्माण की योजना को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है. अभियान को लेकर अफरा-तफरी मच गयी थी. बाद में दंडाधिकारी व पदाधिकारियों की सख्ती व पुलिस के कड़े तेवर को देख अतिक्रमणकारी सहम गये. हालांकि अभियान के बाद ठंड में आसमान के नीचे अतिक्रमणकारी आ गये है.
पुलिस को चकमा देकर युवक फरार
आलमगंज थाना क्षेत्र के राजा घाट से सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दरम्यान एक युवक मछली काटनेवाला चाकू लेकर विरोध कर रहे लोगों के साथ अधिकारियों को खदेड़ने लगा, हालांकि पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया. लेकिन, बाद में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.