profilePicture

धरनास्थल गर्दनीबाग में शिफ्ट होने के कारण हो रही परेशानी अब होने वाली है खत्म, अस्पताल व स्टेडियम के लिए तीन गेट बनेंगे

पटना : धरनास्थल गर्दनीबाग में शिफ्ट होने के कारण अस्पताल और स्टेडियम जाने में हाे रही परेशानी अब खत्म होने वाली है. धरना प्रदर्शन होने के कारण अस्पताल तक पहुंचने में लाेगों को दिक्कत हो रही थी. इस कारण गर्दनीबाग अस्पताल जाने के लिए अब एक नया गेट बनेगा. डीएम संजय अग्रवाल ने निरीक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:58 AM
पटना : धरनास्थल गर्दनीबाग में शिफ्ट होने के कारण अस्पताल और स्टेडियम जाने में हाे रही परेशानी अब खत्म होने वाली है. धरना प्रदर्शन होने के कारण अस्पताल तक पहुंचने में लाेगों को दिक्कत हो रही थी. इस कारण गर्दनीबाग अस्पताल जाने के लिए अब एक नया गेट बनेगा. डीएम संजय अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद यह फैसला किया है. यह गेट नगर निगम कार्यालय के सामने बनाया जायेगा. इसके साथ ही गर्दनीबाग थाना रोड के तरफ से स्टेडियम जाने के लिए भी दो गेट बनाया जायेगा ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो. गर्दनीबाग रोड नंबर 2, 3 और 4 पर भी गेट लगाये जायेंगे. डीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि गेट बनाने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी. गेट बनने के बाद अस्पताल और स्टेडियम जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी.
धरनास्थल पर बढ़ेंगी सुविधाएं
गर्दनीबाग धरना स्थल पर सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. डीएम संजय अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद थाना में बैठक के बाद अधिकारियों को धरना स्थल पर सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश जारी किया. वहां सड़क पर पड़े पुराने वाहन तत्काल हटाये जायेंगे. थाना भवन के पीछे दीवार की ऊंचाई बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. नगर निगम के अधिकारी वहां डंपिंग यार्ड को पूरी तरह साफ कराएंगे. धरनार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. वहां पीएमसी नाले को ढंकेगा, बिजली विभाग स्ट्रीट लाइट लगायेगा. रेलवे लाइन की जगह जहां जहां खुली होगी वहां पर घेरेबंदी करायी जायेगी. डाक विभाग और रेलवे को भी अपनी दीवार ऊंची करने के लिए कहा गया है.
गर्दनीबाग स्टेडियम का भी कायाकल्प
स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने इसके कायाकल्प करने का निर्देश जारी किया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है. वे मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम कराने के बाद निर्माण और साैंदर्यीकरण का काम करेंगे. डीएम ने बताया कि इस स्टेडियम का विधि व्यवस्था के लिए इस्तेमाल केवल विशेष परिस्थितियों में ही किया जायेगा. निरीक्षण में एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, एडीएम लॉ एंड आर्डर भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version