बुलेट ट्रेन पर मोदी के नाम लालू का खत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्षएवंपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. लालू प्रसाद ने इस पत्र के माध्यम से बुलेट ट्रेन से चलाये जाने संबंधी परियोजना से संबंधित कई सवाल पूछते हुए पीएम मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 12:50 PM

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्षएवंपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. लालू प्रसाद ने इस पत्र के माध्यम से बुलेट ट्रेन से चलाये जाने संबंधी परियोजना से संबंधित कई सवाल पूछते हुए पीएम मोदी से इसका जवाब मांगा है. राजद सुप्रीमो ने इस पत्र की एक कॉपी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी भेजा है.

लालूप्रसाद ने पीएम मोदी को लिखे इस खत मेंकहाहैकि देश में जहां लाखों लोग हर साल गरीबी, बीमारी और कुपोषण के कारण मर जाते हैं, वहां एकलाख करोड़ रुपये की लागत वाली बुलेट ट्रेन परियोजना का औचित्य क्या है. राजद सुप्रीमो ने इस परियोजना को उजले हाथी की संज्ञा देते हुए कहा कि सिर्फ एक परियोजना के लिए इतनी राशि खर्च किये जाने की क्या जरूरत है.

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लिखे इस पत्र कोट्वीटर पर शेयर भी किया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि छोटी दूरी की इस मंहगी परियोजना से देश की कितनी आबादी को फायदा होगा, इसका जवाब प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्रालय की ओर से दिया जाना चाहिए. उन्होंने किसानों और गरीबों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एकलाख करोड़ की लागत वाली इस परियोजना कीजरूरत के संबंध में प्रधानमंत्री को देश के सामने रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version