विपक्ष के हाथों खेल रहे है कीर्ति : सुशील मोदी

पटना : डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकरभाजपा सांसदएवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद केरुखपरनाराजगी जाहिरकरते हुए पार्टीके वरिष्ठ नेता एवंबिहारके पूर्वउपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी ने आज उनपर जमकरनिशाना साधा है. सुशील मोदीने ट्वीट कर कहा है किइस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बिहार भाजपा समेत पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 1:45 PM

पटना : डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकरभाजपा सांसदएवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद केरुखपरनाराजगी जाहिरकरते हुए पार्टीके वरिष्ठ नेता एवंबिहारके पूर्वउपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी ने आज उनपर जमकरनिशाना साधा है. सुशील मोदीने ट्वीट कर कहा है किइस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बिहार भाजपा समेत पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कीर्ति आजाद समेत पार्टी के विरोध में बयानबाजी करने वाले अन्य सांसदों के खिलाफदल विरोधी गतिविधि के आरोप में कार्रवाई किये जाने की वकालत की है.

सुशील मोदी ने ट्वीट करअागे कहा है कि पार्टी को कीर्ति आजाद समेत अन्य सांसदों केविरोधी रवैयेकेमद्देनजर कार्रवाई करने में किसी तरह का संकोचनहीं करना चाहिए.उन्होंने कहा कि ये सभी नेता विपक्ष के हाथों खेल रहे है और लगातार पार्टी की छवि को खराब करने में जुटे हैं.

गौर हो कि डीडीसीए मामले में कीर्ति आजाद केरुख से भाजपा नाराजचलरही है. सूत्रों की माने तो सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. डीडीसीए मामले में उनकी हरकत को पार्टी विरोधी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version