मांझी के नाती ने स्वीकारा पत्नी की हत्या का अपराध
पटना / गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. जीतन राम मांझी के नाती विक्की ने यह स्वीकार कर लिया है कि अपनी पत्नी सोनी देवी की हत्या उसी ने की थी. अपना अपराध स्वीकार करने के बाद विक्की ने […]
पटना / गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. जीतन राम मांझी के नाती विक्की ने यह स्वीकार कर लिया है कि अपनी पत्नी सोनी देवी की हत्या उसी ने की थी. अपना अपराध स्वीकार करने के बाद विक्की ने यह भी बताया कि उसने पत्नी सोनी देवी को विष्णुपद में ले जाकर जलाया था.
विक्की के जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस उसे लेकर उस जगह पर भी गयी है जहां सोनी देवी को जलाया गया था. गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बेटी सुनैना के खिलाफ बहू की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगा था. बहू सोनी देवी के परिजनों ने इसे लेकर डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सुनैना के बेटे और मांझी के नाती विक्की की शादी जहानाबाद के सुगांव निवासी रामदेव मांझी की बेटी सोनी से 2008 में हुई थी. प्राथमिकी में आरोप है कि उनकी बेटी सोनी को सास,ससुर और दामाद ने मिलकर बेरहमी से मार दिया है. परिजनों ने यह भी बताया था कि सोनी की शादी के बाद सुसुरालपक्ष से लगातार दहेज और 2 लाख रूपये की मांग की जा रही थी. दहेज नहीं मिलने पर उनकी बेटी को मार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पोते से पूछताछ किया जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.