लालू खेमा नीतीश को PM की तरह नहीं देखता : सुमो

पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर के जरिए नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद को अपराजेय मान रहे हैं. पुस्तक विमोचन समारोहों के बहाने विपक्षी एकता का पोस्टर तैयार हो रहा है. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 5:12 PM

पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर के जरिए नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद को अपराजेय मान रहे हैं. पुस्तक विमोचन समारोहों के बहाने विपक्षी एकता का पोस्टर तैयार हो रहा है. उनके प्रधानमंत्री बनने की भूमिका बनायी जा रही है, लेकिन लालू प्रसाद के खेमे से आवाजें आ रही है कि नीतीश कुमार को केवल बिहार के लिए नेता माना गया है.

सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि रविवार 20 दिसंबर की रात मुज्फफरपुर के गांव से पांच और बेगूसराय के राधेश्याम राज मंदिर से तीन मूर्तियां चोरी हो गयी हैं.संगठित मूर्ति तस्कर गिरोह अष्टधातु और चांदी की बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी कर राज्य की सांस्कृतिक-धार्मिक संपदा पर लगातार आघात कर रहे हैं. न चोरियां रुक रही हैं और ना ही चोर पकड़े जा रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि 27 नवंबर को जमुई से भगवान महावीर की बहुमूल्य प्रतिमा की चोरी होने पर जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बात की तब आठ दिन के भीतर प्रतिमा बरामद कर ली गयी. उसके बाद से हिंदू मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. अब राज्य सरकार क्या फिर कृहमंत्री के हस्तक्षेप की प्रतीक्षा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version