आह्वान फल्मि में दिखेगी मुस्कान
आह्वान फिल्म में दिखेगी मुस्कानबिहार की बेटी मुस्कान सिन्हा की बचपन से ही गायन और अभिनय में रुचि रही है. ये 6 साल की थी, जब इन्होंने पहली बार स्टेज पर प्रस्तुति दी थी. यह दिल्ली बाल उत्सव 2006 था, इसके बाद इनके गायन का सफर शुरू हुआ और आगे चल कर इन्होंने कई प्रस्तुतियां […]
आह्वान फिल्म में दिखेगी मुस्कानबिहार की बेटी मुस्कान सिन्हा की बचपन से ही गायन और अभिनय में रुचि रही है. ये 6 साल की थी, जब इन्होंने पहली बार स्टेज पर प्रस्तुति दी थी. यह दिल्ली बाल उत्सव 2006 था, इसके बाद इनके गायन का सफर शुरू हुआ और आगे चल कर इन्होंने कई प्रस्तुतियां दीं. इनकी आनेवाली फिल्म का नाम ‘आह्वान’ ह. इस फिल्म में उन्होंने काॅलेज की छात्रा का किरदार निभाया है. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल के बार्डर के पास हुई है. ‘आह्वान’ मूवी का आॅडिशन पटना में हुआ था. यह मूवी ऐसे स्टूडेंट्स की कहानी बताती है, जो एडवेंचर समझ के भूतों को बुलाने की कोशिश करते हैं. उससे उन्हें बहुत नुकसान होता है. मेरी सफलता के पीछे मेरे पिता संतोष कुमार (एसबीआई, मैनेजर, पटना) व मां रागिनी सिन्हा का हाथ है.