बुलेट ट्रेन पर भड़के लालू, पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र

पटना : राजद प्रमुख और संप्रग सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबी, बीमारी, कुपोषण और खुले में शौच की समस्या झेल रहे भारत जैसे देश में एक लाख करोड़ रुपये के बुलेट ट्रेन परियोजना के औचित्य को स्पष्ट करने तथा भारतीय रेल से यात्रियों को गुणवत्ता वाली सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:50 PM

पटना : राजद प्रमुख और संप्रग सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबी, बीमारी, कुपोषण और खुले में शौच की समस्या झेल रहे भारत जैसे देश में एक लाख करोड़ रुपये के बुलेट ट्रेन परियोजना के औचित्य को स्पष्ट करने तथा भारतीय रेल से यात्रियों को गुणवत्ता वाली सेवा उपलब्ध कराने को कहा है.

प्रधानमंत्री को लिखे दो पृष्ठों के अपने एक पत्र में उनसे पूछा है कि भारत जहां लाखों लोग गरीबी, बीमारी और कूपोषण के कारण मर रहे हैं तथा खुले में शौच की समस्या झेल रहे हैं. इसमें केवल एक परियोजना बुलेट ट्रेन पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने के औचित्य को स्पष्ट करना चाहिए.

उन्होंने मोदी सरकार के इस महंगी और महत्वाकांक्षी योजना पर एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को कडे़ शब्दों में खारिज करते हुए केंद्र पर कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के बजटीय प्रावधान में एक तरफ कटौती कर गरीब और किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. लालू ने भारत सरकार की प्राथमिकता के दिशाहीन हो जाने तथा उसके कारण असंतुलित विकास के होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महंगी परियोजना से भारत की कितनी आबादी लाभांवित हो सकती है.

उन्होंने कहा कि विश्व में अमेरिका जैसे धनी देश में बुलेट ट्रेन नहीं है क्योंकि वहां हवाई सेवा उससे सस्ती है. लालू ने कहा कि भारतीय रेल बढते परिचालन अनुपात, यात्री और माल भाडे से होने वाली आय में गिरावट के कारण अपने अस्तित्व की लडाई लड रहा है. ऐसे में बुलेट ट्रेन की बात किये जाने का कोई औचित्य नहीं नजर आता.

Next Article

Exit mobile version