जब तक नहीं आयेगा ऑटो और बस,
जब तक नहीं आयेगा ऑटो और बस, तब तक स्कूल परिसर में ही रहेंगे छात्र-स्कूल वाहन को लेकर डॉन बास्को एकेडमी ने जारी किया सर्कुलर : फ्लैग प्रभात खबर की पहल का असरसंवाददाता, पटनाजब तक सारे बच्चे स्कूल से घर नहीं चले जाते है, तब तक स्कूल परिसर खुला रहेगा. स्कूल का गार्ड उन बच्चों […]
जब तक नहीं आयेगा ऑटो और बस, तब तक स्कूल परिसर में ही रहेंगे छात्र-स्कूल वाहन को लेकर डॉन बास्को एकेडमी ने जारी किया सर्कुलर : फ्लैग प्रभात खबर की पहल का असरसंवाददाता, पटनाजब तक सारे बच्चे स्कूल से घर नहीं चले जाते है, तब तक स्कूल परिसर खुला रहेगा. स्कूल का गार्ड उन बच्चों की देखभाल करेगा. स्कूल के कुछ टीचर्स भी उस समय तक स्कूल में ही रहेंगे, जब तक सारे बच्चे स्कूल से नहीं चले जाये. बच्चों की सुरक्षा को लेकर डॉन बास्को एकेडमी की ओर से यह सर्कुलर तीन दिन पहले तमाम अभिभावकों को दिया गया है. सर्कुलर में यह स्पष्ट लिखा गया है कि कोई भी छात्र स्कूल परिसर के बाहर छुट्टी के बाद नहीं घूम सकता है. स्कूल के संरक्षण में ही उन्हें रहना होगा. प्रभात खबर की पहल पर स्कूल वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही हो. इससे अवेयर होकर डॉन बास्को एकेडमी की आेर से यह शुरू किया जा रहा है. छुट्टी के बाद सड़क पर घूमते है छात्र पटना के अधिकांश स्कूलों में छात्रों के आने-जाने के लिए प्राइवेट स्कूल बस या ऑटो की व्यवस्था है. यह व्यवस्था अभिभावकों की ओर से किया जाता है. कई बार ये प्राइवेट स्कूल बस या ऑटो छुट्टी के समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते है. ऐसे में छात्र अपनी सवारी का इंतजार स्कूल गेट के बाहर करते है, क्योंकि स्कूल छुट्टी के बाद बंद हो जाता है. ऐसे में इन छात्रों को देखनेवाला कोई नहीं होता है. इसी को देख कर डाॅन बास्को एकेडमी प्रशासन की ओर से यह प्रयास शुरू किया गया है. स्कूल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जब तक सारे बच्चों की सवारी नहीं आ जायेगी, तब तक स्कूल कैंपस बंद नहीं होगा. प्रिंसिपल की होगी बैठक स्कूली बस और ऑटो के लिए स्कूल परिसर में ही पार्किंग के मुद्दे पर कई स्कूल अब सामने आ रहे है. जनवरी के पहले सप्ताह में स्कूल प्रिंसिपल की एक बैठक होगी, इसमें इस बात को रखा जायेगा. इस संबंध में सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाइस्कूल और सीबीएसइ के पूर्व सिटी कोर्डिनेटर जीजे गॉल्स्टॉन ने बताया कि प्रभात खबर ने इस मुद्दे को उठाया है. अभी तो क्रिसमस को लेकर स्कूल बंद है. इस कारण अभी बैठक नहीं होगी. जनवरी के पहले सप्ताह में एक बैठक होगी. इसमें तमाम स्कूल के प्रिंसिपल शामिल होंगे. वहां पर इस मुद्दे को रखा जायेगा. इसको लेकर हम अपनी तरफ से प्रयास करेंगे.सीबीएसइ सहोदया भी आया आगे सीबीएसइ पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से भी अपने तमाम स्कूलों का निर्देश भेजा जायेगा. पाटलिपुत्र सहोदया के सचिव सीबी सिंह ने कहा कि सहोदया से जुड़े तमाम स्कूलों को निर्देश दिया जा रहा है. जनवरी में स्कूल खुलने के बाद यह हर स्कूलों को शुरू करनी होगी. अब बच्चे स्कूल के बाहर आकर अपनी गाड़ी में नहीं बैेठेगे. स्कूल परिसर में ही सारे गाड़ी लगाये जायेंगे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर स्कूल को यह करना चाहिए.कोटस्कूल का जो अपना बस है, उससे जो छात्र आते है. उनके तो बस परिसर में लगे होते है. वो छुट्टी के बाद घर चले जाते है. लेकिन, काफी संख्या में ऐसे बच्चे होते है, जो सड़क पर अपनी सवारी का इंतजार करते है. ऐसे में अभिभावकों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है. ऐसे बच्चाें के लिए स्कूल कैंपस खुला रहेगा. जब तक की हर एक छात्र की सवारी नहीं आ जाती है. यह सारी जिम्मेवारी स्कूल की होगी. मेरी अल्फांसो, प्रिंसिपल, डाॅन बास्को एकेडमीडीएम को एसोसिएशन की तरफ से आवेदन दिया गया है. डीएम ने आदेश देने का आश्वासन भी दिया है. बुधवार को मिलने का समय मिला है. ऐसे में तमाम बातों से उनको अवगत करवाया जायेगा. स्कूल कैंपस में ही स्कूल बस और ऑटो की पार्किंग हो, इसके बारे में डीएम से कहा जायेगा. डीके सिंह, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्राइवेट चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन\\\\B