पीएनबी ने कॉपोरेट सामाजिक दायत्वि के तहत कंबल वितरण किया
पीएनबी ने काॅपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कंबल वितरण किया संवाददाता, पटना पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को सामाजिक दायित्व के अंदर पटना जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, संपचतक में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के पटना मंडल प्रमुख के.एन.आर.वर्मा ने स्कूल के एक सौ बच्चों के बीच कंबल वितरण किया. श्री वर्मा ने बताया […]
पीएनबी ने काॅपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कंबल वितरण किया संवाददाता, पटना पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को सामाजिक दायित्व के अंदर पटना जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, संपचतक में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के पटना मंडल प्रमुख के.एन.आर.वर्मा ने स्कूल के एक सौ बच्चों के बीच कंबल वितरण किया. श्री वर्मा ने बताया कि पीएनबी इस तरह की समाज सेवा के कार्य के लिए प्रतिबंध है और समय-समय पर विकास कार्यों में भागीदारी करता है. स्कूल के विकास के साथ-साथ छात्रों के विकास में हमेशा बैंक आगे रहा है. इस अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नूतन सिंह, विमल कुमारी, निकासी व व्यय पदाधिकारी संपतचक सतेंद्र शर्मा, ममता रानी, राम नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.