आज से बढ़ेगा कोहरा, धूप की तपिश होगी कम

आज से बढ़ेगा कोहरा, धूप की तपिश होगी कमपछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, रात व दिन के तापमान में भी रहेगा अंतर कम संवाददाता, पटनापिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है. दिन का तापमान सामान्य है और रात का तापमान सामान्य से महज दो डिग्री कम हुआ है, लेकिन बुधवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:55 PM

आज से बढ़ेगा कोहरा, धूप की तपिश होगी कमपछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, रात व दिन के तापमान में भी रहेगा अंतर कम संवाददाता, पटनापिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है. दिन का तापमान सामान्य है और रात का तापमान सामान्य से महज दो डिग्री कम हुआ है, लेकिन बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है. दिन व रात के तापमान में अंतर कम होने से लोगों को दिन में भी कनकनी महसूस होगी. दिन में कोहरा देर तक रहेगा और धूप की तपिश जल्द कम जायेगी. मंगलवार को दिन में रही कनकनी मंगलवार की सुबह देर से सूर्य की रोशनी धरती पर पहुंची और रात का तापमान सामान्य से दो प्वाइंट ऊपर चला गया. ऐसे में दिन के तापमान व रात के तापमान में कम अंतर रहा और धूप होने के बावजूद लोगों को कनकनी महसूस हुई. मौसम में हुए बदलाव ने तापमान सामान्य रहने के बाद भी लोगों को दिन में ठंड महसूस कराया है. झारखंड की ओर से बढ़ेगा कोहरा कोहरे का कहर झारखंड की ओर से आने की संभावना है, लेकिन उसका असर झारखंड के सीमा से सटे जिलों में अधिक रहेगा. राजधानी में कोहरा रहेगा, लेकिन ग्यारह बजे तक धूप आ जायेगी. इसके अलावा रात में काम ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी. पछुआ हवा भी देर रात में हल्की तेज रहेगी, जिसका असर सूरज आने के बाद आधे घंटे तक रहेगा.कोट : मौसम में परिवर्तन होने की संभावना बहुत नहीं है, पर आज से कोहरा बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में सूरज की गरमी भी लोगों को राहत नहीं देगी. अगर कोहरा देर तक रहा, तो दिन का तापमान सामान्य से नीचे आयेगा और इसका असर लोगों को दिन में महसूस होगा. एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B

Next Article

Exit mobile version