फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 41 गाड़ियां, 211 की हुई जांच
फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 41 गाड़ियां, 211 की हुई जांच पटना. जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर गाड़ियों की फिटनेस व प्रदूषण जांच के दौरान अधिकारियों ने 41 गाड़ियों का चालान काटा है. मंगलवार को अभियान के दौरान 211 गाड़ियों की जांच हुई, जिसमें अनफिट गाड़ियों से 45 हजार 600 रुपये का जुर्माना […]
फिटनेस व प्रदूषण जांच में पकड़ी गयीं 41 गाड़ियां, 211 की हुई जांच पटना. जीरोमाइल व सगुना मोड़ पर गाड़ियों की फिटनेस व प्रदूषण जांच के दौरान अधिकारियों ने 41 गाड़ियों का चालान काटा है. मंगलवार को अभियान के दौरान 211 गाड़ियों की जांच हुई, जिसमें अनफिट गाड़ियों से 45 हजार 600 रुपये का जुर्माना वूसला गया. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि बुधवार से अभियान को और तेज किया जायेगा. जीरोमाइल के अलावा अब राजधानी के कुछ प्रमुख इलाकों पर भी वाहनों की जांच होगी, जिसके लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है.