पहुंचे काग्यु पंथ के 17वें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे

पहुंचे काग्यु पंथ के 17वें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजेअगले साल 16 से 23 फरवरी तक काग्यु मोनलम चेन्मो का करेंगे नेतृत्व बोधगया 04-बोधगया स्थित तेरगर मोनास्टरी पहुंचने पर करमापा का अनुयायियों ने खादा देकर किया स्वागत.संवाददाता, बोधगयाकाग्यु पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे मंगलवार को बोधगया पहुंचे. एयर इंडिया के दिल्ली-गया यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:28 PM

पहुंचे काग्यु पंथ के 17वें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजेअगले साल 16 से 23 फरवरी तक काग्यु मोनलम चेन्मो का करेंगे नेतृत्व बोधगया 04-बोधगया स्थित तेरगर मोनास्टरी पहुंचने पर करमापा का अनुयायियों ने खादा देकर किया स्वागत.संवाददाता, बोधगयाकाग्यु पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे मंगलवार को बोधगया पहुंचे. एयर इंडिया के दिल्ली-गया यात्री विमान से करमापा अपराह्न करीब तीन बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी ले जाया गया. करमापा के आगमन के इंतजार में खड़े लामा व अनुयायी हाथों में खादा लेकर खड़े थे. तेरगर मोनास्टरी पहुंचने पर करमापा का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों (तुरही) को बजा कर बौद्ध लामाओं ने किया.तेरगर मोनास्टरी से मिली जानकारी के अनुसार, बोधगया में त्रैमासिक प्रवास के दौरान 17वें करमापा द्वारा बुद्ध धर्म पर विदेशी श्रद्धालुओं व बौद्ध भक्षिुओं के बीच प्रवचन दिया जायेगा. इसके अलावा करमापा विभन्नि स्कूलों में आयोजित होनेवाली वाद-विवाद प्रतियोगिता व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होंगे. साथ ही करमापा आगामी 16 से 23 फरवरी, 2016 तक आयोजित काग्यु मोनलम चेन्मो का भी नेतृत्व करेंगे.

Next Article

Exit mobile version