कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जमने लगी डल झील

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जमने लगी डल झील श्रीनगर. कश्मीर, हिमाचल सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर में तो कई जगहों पर पारा शून्य के नीचे लुढ़क गया है. डल झील पर बर्फ की परत बननी शुरू हो गयी है. वहीं हिमाचल में भी कड़ाके की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:28 PM

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जमने लगी डल झील श्रीनगर. कश्मीर, हिमाचल सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर में तो कई जगहों पर पारा शून्य के नीचे लुढ़क गया है. डल झील पर बर्फ की परत बननी शुरू हो गयी है. वहीं हिमाचल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला में झील जम गयी है. श्रीनगर में तापमान शून्य से छह डिग्री नीचे चला गया है. प्रख्यात स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कश्मीर में 40 दिनों की कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसका असर बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में रहेगा. 40 दिन तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड का खास सीजन चिल्ले कलां सोमवार को शुरू हो जाएगा। हड्डियां कंपा देने वाले सीजन चिल्ले-कलां की शुरूआत से पहले ही कश्मीर में न्यूनतम तापमान अपना असर दिखा रहा है।पिछले दो दिनों से रात का तापमान माइनस 5 तक पहुंच गया था लेकिन रविवार को तापमान में थोड़ा सुधार हुआ। अलबत्ता बर्फीले रेगिस्तान लद्दाख में तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे चला गया है। कश्मीर वादी में हड्डियां कंपा देने वाला सर्द सीजन चिल्ले कलां सोमवार को शुरू हो जाएगा। पिछले दो तीन दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री के करीब पहुंच जाने से डल झील पर बर्फ की परत बनना शुरू हो गई है। छोटे झरनों का पानी भी जमना शुरू हो गया है। सड़कों पर भी ओस के पानी से पतली बर्फ की परत बन रही है। रविवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेलसियस, पहलगाम में -2.1, गुलमर्ग में -7.8 डिग्री सेलसियस तापमान दर्ज किया गया है। उधर लद्दाख के लेह जिले में माइनस 10.6 और कारगिल में माइनस 9.0 डिग्री सेलसियस तापमान दर्ज किया गया है। लेह और कारगिल में दिन का तापमान भी 3 डिग्री और माइनस 1.2 डिग्री पहुंच गया है।चिल्ले कलां शुरू होने पर कश्मीर वादी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ठंड की वजह से पीने के पानी, बिजली की किल्लत होगी। चिल्ले कलां में भीषण सर्दी से बचने के लिए लोगों ने पहले ही तैयारी कर ली है। रूम हीटर, इलैक्ट्रिक कंबल, पारंपरिक कांगड़ी समेत खास गर्म कपड़ों का बंदोबस्त किया है। जम्मू संभाग में भी रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है। भद्रवाह और बानिहाल में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। बर्फीली हवाओं के चलने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस के मुताबिक मौसम खुश्क रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी।\\\\B

Next Article

Exit mobile version