उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापा
उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापाआयकर विभाग की भागलपुर व रांची की टीमों ने की छापेमारी संवाददाता, फारबिसगंज आयकर विभाग, रांची व भागलपुर की टीमों ने मंगलवार को एक साथ उद्योगपति मूलचंद गोलछा के गोलछा रोड स्थित आवासीय परिसर, जुम्मन चौक स्थित गोलछा फ्लावर मिल समेत लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी […]
उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापाआयकर विभाग की भागलपुर व रांची की टीमों ने की छापेमारी संवाददाता, फारबिसगंज आयकर विभाग, रांची व भागलपुर की टीमों ने मंगलवार को एक साथ उद्योगपति मूलचंद गोलछा के गोलछा रोड स्थित आवासीय परिसर, जुम्मन चौक स्थित गोलछा फ्लावर मिल समेत लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो, भागलपुर मनीष कुमार झा कर रहे थे. छापेमारी में आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो रांची झारखंड मयंक मिश्रा, रंजीत कुमार माथुर, माधो मालती घोष, ज्वाइंट निदेशक, पटना के अलावा आयकर विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उद्योगपति मूलचंद गोलछा के फारबिसगंज स्थित आवास, गोलछा उद्योग, फ्लाॅवर मिल ही नहीं, बल्कि कोलकाता व फारबिसगंज मिला कर लगभग आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की गयी है.