छात्रा अपहरण कांड में आरोपित की मां को जेल, छापेमारी जारी

बाढ़ : बाढ़ थाने के चर्च रोड में सोमवार की सुबह को 12 वर्षीया 8वीं की नाबालिग छात्रा को अपहृत करने के मामले में मुख्य आरोपित की मां देवसुंदर देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की देर शाम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. इस संबंध में दो अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:54 AM
बाढ़ : बाढ़ थाने के चर्च रोड में सोमवार की सुबह को 12 वर्षीया 8वीं की नाबालिग छात्रा को अपहृत करने के मामले में मुख्य आरोपित की मां देवसुंदर देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की देर शाम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. इस संबंध में दो अन्य आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
इनमें एक आरोपित घटना में शामिल बताया जाता है. उसने इस बात का खुलासा किया है कि छात्रा को बाइक पर हाजीपुर क्षेत्र में ले जाया गया है. उसने वहां ले जाने में मदद की है. इधर, बाढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस तीन जिलों में छात्रा की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
ज्ञात हो कि 12 वर्षीया नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर मुख्य आरोपित नीतीश कुमार, उसके पिता चंद्रशेखर यादव, उसकी मां व दो अज्ञात लोगो को नामजद किया है. सभी आरोपित काजीचक के निवासी हैं. विदित हो कि छात्रा को उसकी मां के सामने ही अपराधियों ने स्कूल गेट के पास मुंह दाब कर उठा लिया और बाइक पर बैठा कर ले भाग निकले.
जब पीड़िता के परिजनों ने घटना की जानकारी नीतीश के पिता चंद्रशेखर यादव और उसकी मां को दी, तो उन्होंने पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी. पुलिस बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, चर्च रोड में मंगलवार को स्कूल के पास पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version