Advertisement
बख्तियारपुर में ऑटो पलटने से छात्र की मौत
बख्तियारपुर : चालाक की लापरवाही से सड़क हादसे में मंगलवार को स्कूली छात्र की जान चली गयी. घटना स्टेट हाइवे 106 पर प्रखंड मुख्यालय के समीप की है़ मृत छात्र आदित्य कुमार (13 वर्ष) सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का पांचवीं का छात्र था़जानकारी के अनुसार प्रखंड के देदौर निवासी विजय मिस्त्री का पुत्र आदित्य कुमार […]
बख्तियारपुर : चालाक की लापरवाही से सड़क हादसे में मंगलवार को स्कूली छात्र की जान चली गयी. घटना स्टेट हाइवे 106 पर प्रखंड मुख्यालय के समीप की है़ मृत छात्र आदित्य कुमार (13 वर्ष) सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का पांचवीं का छात्र था़जानकारी के अनुसार प्रखंड के देदौर निवासी विजय मिस्त्री का पुत्र आदित्य कुमार अपने बड़े भाई शिवम कुमार के साथ स्कूल जाने के लिए गांव के समक्ष ही ऑटो पर सवार हुआ
पहले से खचाखच भरे ऑटो में चालाक ने पैसे के लोभ में बड़े भाई को बीच बाली सीट में बैठा लिया, जबकि आदित्य को आगेवाली सीट पर बैठाया़ आगेवाली सीट पर पहले से भी दो लोग बैठे थे़ इसी बीच प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गये.
ऑटो के पलटने के साथ ही अागे की सीट पर ड्राईवर के बगल में बैठे आदित्य का सिर सड़क पर जा पटकाया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं और वह अचेत हो गया़ दुर्घटना में उसके बड़े भाई को मामूली चोट आयी़ दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को आनन- फानन में पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों आदित्य को पीएमसीएच रेफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
आदित्य की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा़ अपने पुत्र को खोने को लेकर जहां मां का रो- रोकर हाल बेहाल था, वहीं उसके पिता विजय मिस्त्री सदमे के कारण विचलित थे़ जानकारी के अनुसार लोहारगिरी कर घर को चालाने वाले विजय आदित्य को सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ा रहे थे, परंतु इस हादसे ने उनके अरमान को चकनाचूर कर दिया़ अपने विद्यालय के छात्र की मौत की खबर सुनते ही प्रधानाचार्य परशुराम सिंह आदित्य के घर पहुंचे तथा माता- पिता सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी
आदित्य की मौत के बाद स्कूल में शोकसभा का आयोजन कर, स्कूल बंद कर दिया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया़ पुलिस फरार ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है.
इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने आकास्मिक निधि से पीड़ित परिवार को 20 हजार की राशि दी़
परिवहन मानकों की हो रही उपेक्षा
बख्तियारपुर में ऑटोचालकों द्वारा सरेआम परिवहन मानकों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. ऑटोचालाक जहां क्षमता से दुगने लोगों को बैठा कर ले जा रहे हैं, वहीं 18 वर्ष से कम उम्र के दर्जनों ड्राईवर सड़कों पार सरपट ऑटो दौड़ा रहे हैं. बहुत के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है. इन सब के बावजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से ऑटोचालकों की मनमानी व लापरवाही से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement