प्रदूषण जांच कराने पहुंचे लोग

पटना सिटी : पटना पुलिस की वाहन चेकिंग का असर अब पटना सिटी अनुमंडल में भी दिखने लगा है. हेलमेट व अन्य जरूरी कागजात के अलावा वाहनों की प्रदूषण जांच को भी लेकर लोग सीरियस दिख रहे हैं. इधर, पुलिस का कहना है कि पटना सिटी में भी लोग फाइन से बचने के लिए अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:56 AM
पटना सिटी : पटना पुलिस की वाहन चेकिंग का असर अब पटना सिटी अनुमंडल में भी दिखने लगा है. हेलमेट व अन्य जरूरी कागजात के अलावा वाहनों की प्रदूषण जांच को भी लेकर लोग सीरियस दिख रहे हैं.
इधर, पुलिस का कहना है कि पटना सिटी में भी लोग फाइन से बचने के लिए अपने वाहनों की प्रदूषण जांच करवा रहे हैं. साठ रुपये के प्रदूषण जांच के बदले जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये देने का रिस्क कोई नहीं उठाना चाह रहा है. इसलिए मंगलवार को गायघाट स्थित प्रदूषण जांच केंद्र पर लोग अपने वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए जमा थे.
बारी-बारी से सभी के वाहनों की जांच कंप्यूटर से की जा रही थी. गायघाट स्थित वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के कर्मी राजू का कहना है कि हर रोज तकरीबन अस्सी लोगों की गाड़ियों की प्रदूषण जांच की जा रहा है. पहले इक्का-दुक्का लोग अपने वाहन की प्रदूषण जांच करवाते थे.
उसने कहा कि जब से वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस सख्त हुई है, खास कर प्रदूषण जांच को लेकर, तब से केंद्र पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर दुपहिया और चरपहिया दोनों तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच होती है. दुपहिया के लिए चालीस रुपये तो चरपहिया के लिए साठ रुपये लिये जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा का कहना है कि वाहनों से प्रदूषण न फैले इसके लिए सभी को नियमित रूप से अपने वाहनों का प्रदूषण जांच करवानी चाहिए. उन्होंने बताया कि अभी यह अभियान लंबे समय तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन हो या फिर चरपहिया प्रदूषण जांच में अगर आप पकड़े गये, तो मोटर -वाहन अधिनियम के तहत बतौर जुर्माने की राशि 1000 होगी.

Next Article

Exit mobile version