चार जगहों पर स्थायी वाहन जांच

डीआइजी शालीन ने लिया शहर का जायजा पटना : अब शहर में चार जगहों पर सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक स्थायी रूप से चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग को चार इंस्पेक्टर दिये गये हैं, जिनके नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की टीमें प्रतिदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:03 AM
डीआइजी शालीन ने लिया शहर का जायजा
पटना : अब शहर में चार जगहों पर सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक स्थायी रूप से चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग को चार इंस्पेक्टर दिये गये हैं, जिनके नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की टीमें प्रतिदिन जांच अभियान चलायेगी. बुधवार से हड़ताली मोड़, स्टेशन गोलंबर, सचिवालय व डाकबंगला चौराहे पर ये टीमें अपना काम करना शुरू कर देंगी.
यह व्यवस्था डीआइजी सेंट्रल शालीन के निर्देश पर की गयी है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चल रही चेकिंग व्यवस्था भी जारी रहेगी. डीआइजी शालीन ने बताया कि उक्त चारों जगहों पर अब स्थायी रूप से टीमें वाहनों की जांच करेंगी. वे मंगलवार को सुबह आठ बजे ही चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. वे पटनासिटी गये और फिर वहां से अगमकुआं, करबिगहिया होते हुए हड़ताली मोड़ पर पहुंचे.
किसी को हिदायत मिली, तो किसी की तारीफ हुई : चेकिंग करने के बाद डीआइजी कार्यालय कक्ष में पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर पर नजर रखना शुरू कर दिया. कैमरे में उन्होंने पाया कि जीरो माइल पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है और वह एक कोने में लगी है. उस पर पुलिस पदाधिकारी व कांस्टेबल बैठे हुए दिखते हैं.
डीआइजी ने तुरंत ही निर्देश दिया कि वे लोग गाड़ी से बाहर निकलें और सड़क पर ड्यूटी करें. इसी तरह कैमरे में उन्होंने देखा कि एक्जीबिशन रोड मोड़ पर गांधी मैदान थाने की गाड़ी खड़ी है और उसका चालक बिना टोपी की ड्यूटी कर रहा है.
उन्होंने तुरंत ही वायरलेस पर टोपी लगा कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार उन्होंने कैमरे की नजर से देखा कि मीठापुर बस स्टैंड में तैनात एक कांस्टेबल काफी मेहनत से ड्यूटी कर रहा है. उन्होंने वायरलेस पर ही उसकी तारीफ की और पीठ थपथपाया.

Next Article

Exit mobile version