प्रियदर्शी मोटर्स के खिलाफ आज बयान देंगे तारकेश्वर

पटना : प्रियदर्शी मोटर्स से बोलेरो डिलिवरी नहीं होने का मामला डीएसपी दानापुर के पास पहुंच गया है. फाइल देखी जा रही है. बुधवार को डीएसपी कार्यालय में तारकेश्वर प्रसाद का बयान लिया जायेगा. बयान के बाद सुपरविजन और केस ट्रू होने की स्थिति में इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. मामले का अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:03 AM
पटना : प्रियदर्शी मोटर्स से बोलेरो डिलिवरी नहीं होने का मामला डीएसपी दानापुर के पास पहुंच गया है. फाइल देखी जा रही है. बुधवार को डीएसपी कार्यालय में तारकेश्वर प्रसाद का बयान लिया जायेगा. बयान के बाद सुपरविजन और केस ट्रू होने की स्थिति में इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. मामले का अनुसंधान कर रहे अाइआे ने इस केस के संबंध में कुछ लोगों का बयान दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि ऊर्जा नगर खगौल के रहनेवाले तारकेश्वर प्रसाद राय ने 15 जनवरी, 2015 को प्रियदर्शी मोटर्स मेें बोलेरो की बुकिंग करायी थी. इस दरौन एक लाख कैश और 23 जनवरी को छह लाख से अधिक की डीडी उन्हाेंने प्रियदर्शी मोटर्स को दिया था.
लेकिन, एक साल तक दौड़ाने के बाद भी उन्हें गाड़ी डिलिवर नहीं की गयी. अब प्रियदर्शी मोटर्स का कहना है कि उसने रोहित ऑटोमोबाइल्स आरा को डीडी भेज दिया. गाड़ी वहीं से मिलेगी, जबकि रोहित ऑटोमोबाइल्स का कहना है कि उसने जो डीडी के माध्यम से पैसा मिला है उसको उन्होंने बकाये में अडजेस्ट कर लिया है. दोनों एजेंसियों के चक्कर में उलझने के बाद तारकेश्वर प्रसाद ने दानापुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है.
वहीं इस खबर के प्रभात खबर के अंक में लगातार प्रकाशित किये जाने के बाद डीएसपी दानापुर ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की फाइल मंगायी है. डीएसपी ने तारकेश्वर को बुधवार को कार्यालय बुलाया है.

Next Article

Exit mobile version