पटना : डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज

पटना : कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के पास न्यू कुमार नरसिंग होम की संचालक डॉक्टर सुषमा से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. अपराधियों ने दो बार कॉल किया है. महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी एसएसपी को दिया है. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:04 AM
पटना : कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के पास न्यू कुमार नरसिंग होम की संचालक डॉक्टर सुषमा से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
अपराधियों ने दो बार कॉल किया है. महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी एसएसपी को दिया है. इसके बाद कंकड़बाग थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर लेने का दावा किया है और बहुत जल्द अपराधी की गिरफ्तारी होने की बात कही गयी है. आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसल कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में डॉक्टर विरेंद्र और उनकी पत्नी डॉक्टर सुषमा ने न्यू कुमार के नाम से नरसिंग होम खोल रखा है. डॉक्टर सुषमा दो दिन से परेशान है.उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके उन्हें धमकी दी गयी है और पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है.
पहली बार में डॉक्टर सुषमा ने इसे इग्नोर किया लेकिन यही कॉल जब मंगलवार को भी आयी तो वह सहम गयी. उन्हाेंने तत्काल एसएसपी मनु महाराज को इसकी जानकारी दी और कंकड़बाग थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. रंगदारी की बात सुनते ही थाना से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक इस मामले को हाथों हाथ लिया. इसकी पड़ताल शुरु करायी गयी. पुलिस ने की जांच में पता चला है कि यह कॉल नौबतपुर से आयी है. नंबर और नाम ट्रेस कर लिाय गया है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डाॅक्टर से रंगदारी मांगी गयी है, जान से मारने की धमकी भी मिली है. फोन करने वाले का नंबर ट्रेस हो गया है. छापेमारी की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. इसके पीछे किसी अपराधिक गिरोह का हाथ नहीं है.
मनु महाराज, एसएसपी पटना

Next Article

Exit mobile version