पटना : वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीएमामलेमें भाजपा सांसद एवंपूर्वक्रिकेटर कीर्ति आजाद के रवैये सेनाराज पार्टी के नेता एक ओर जहां लगातारउनकी आलोचनाकररहेहै. वहीं बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट कियाहै. शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद को हीरोकरारदेतेहुएलाेगों से उनके विरोध में बात नहीं करने को कहा है. इतना ही नहींअपनेएक अन्यट्वीटमें भाजपा सांसद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को नसीहत देते हुएउन्हें इस मामलेमें कानूनी तौर पर लड़ाई नहीं लड़ने कीसलाहभी दी है.
KirtiAzad-hero of the day.Humble appeal to friends.Avoid knee jerk reaction/coercive action against friend who's fighting against corruption
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2015
शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्तिआजादकेपक्ष में अपनी बातरखते हुएकहाहैकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके विरोध में कुछ भी कहना उचित नहीं है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जहां तक वित्त मंत्री की बात है तो इस मुद्दे को कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक तौर पर लड़ा जाना चाहिए.
As for FM, issue shud be fought politically not legally. As advised by our dashing dynamic PM, our FM cud follow Advanijis eg & come clean
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2015
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने कहा है, हमारे वित्त मंत्रीपार्टीके शीर्ष नेतालालकृष्ण आडवाणी के नक्शे कदम पर चल सकते हैं. गौर हो कि मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा था कि अरुण जेटली ठीक वैसे ही इस आरोप से बरी हो जाएंगे, जैसे कि आडवाणी जी पर लगे सभी आरोप गलत साबित हुए थे.
इसके साथ ही भाजपा सांसद ने ट्वीट कर जुवेनाइल जस्टिस बिल पारित होने पर खुशी जाहिर कीहैऔर इसके लिए सांसदों को बधाई भी दी है.
Welcome Juvenile Justice Act passed in Parliament. Better late than never.Congratulate fellow MPs. But what about the one that walked away!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2015