”शत्रु” ने कीर्ति आजाद को बताया ”हीरो ऑफ द डे”, जेटली से मांगा इस्तीफा

पटना : वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीएमामलेमें भाजपा सांसद एवंपूर्वक्रिकेटर कीर्ति आजाद के रवैये सेनाराज पार्टी के नेता एक ओर जहां लगातारउनकी आलोचनाकररहेहै. वहीं बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट कियाहै. शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद को हीरोकरारदेतेहुएलाेगों से उनके विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 1:10 PM

पटना : वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीएमामलेमें भाजपा सांसद एवंपूर्वक्रिकेटर कीर्ति आजाद के रवैये सेनाराज पार्टी के नेता एक ओर जहां लगातारउनकी आलोचनाकररहेहै. वहीं बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट कियाहै. शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद को हीरोकरारदेतेहुएलाेगों से उनके विरोध में बात नहीं करने को कहा है. इतना ही नहींअपनेएक अन्यट्वीटमें भाजपा सांसद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को नसीहत देते हुएउन्हें इस मामलेमें कानूनी तौर पर लड़ाई नहीं लड़ने कीसलाहभी दी है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्तिआजादकेपक्ष में अपनी बातरखते हुएकहाहैकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके विरोध में कुछ भी कहना उचित नहीं है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जहां तक वित्त मंत्री की बात है तो इस मुद्दे को कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक तौर पर लड़ा जाना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने कहा है, हमारे वित्त मंत्रीपार्टीके शीर्ष नेतालालकृष्ण आडवाणी के नक्शे कदम पर चल सकते हैं. गौर हो कि मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा था कि अरुण जेटली ठीक वैसे ही इस आरोप से बरी हो जाएंगे, जैसे कि आडवाणी जी पर लगे सभी आरोप गलत साबित हुए थे.

इसके साथ ही भाजपा सांसद ने ट्वीट कर जुवेनाइल जस्टिस बिल पारित होने पर खुशी जाहिर कीहैऔर इसके लिए सांसदों को बधाई भी दी है.

Next Article

Exit mobile version