पीएनबी का खगौल शाखा का उद्घाटन, वज्ञिापन
पीएनबी का खगौल शाखा का उद्घाटन, विज्ञापनसंवाददाता, पटना पंजाब नेशनल बैंक की खगौल शाखा का उद्घाटन बुधवार को हुआ. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक एवं मंडल प्रमुख केएन आर वर्मा ने किया. श्री वर्मा ने बताया कि शाखा बैंक के प्रगति मॉडल पर बनायी गयी है, जहां पर ग्राहकों को बैंकिंग की हर सुविधा […]
पीएनबी का खगौल शाखा का उद्घाटन, विज्ञापनसंवाददाता, पटना पंजाब नेशनल बैंक की खगौल शाखा का उद्घाटन बुधवार को हुआ. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक एवं मंडल प्रमुख केएन आर वर्मा ने किया. श्री वर्मा ने बताया कि शाखा बैंक के प्रगति मॉडल पर बनायी गयी है, जहां पर ग्राहकों को बैंकिंग की हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही पटना शहर के अलकापुरी (गर्दनीबाग), राजीव नगर, केशरी नगर व खगौल में बैंक के एटीएम का उद्घाटन भी हुआ. इस मौके पर पटना मंडल के सहायक महाप्रबंधक परेश कुमार दास, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार रे, शाखा प्रबंधक आरआर जायसवाल, रितेश पटेल, गोनू प्रभाकर व ग्राहकगण मौजूद रहे.