अब सुबह 11.30 बजे दीघा घाट से खुलेगी मेमू पैसेंजर
अब सुबह 11.30 बजे दीघा घाट से खुलेगी मेमू पैसेंजर – बेली रोड व आर ब्लॉक पर लगने वाले जाम को देखते हुए किया गया समय परिवर्तनसंवाददाता, पटना दीघा घाट-आर ब्लॉक के बीच चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है. रविवार को छोड़ कर अब यह ट्रेन नये समय से […]
अब सुबह 11.30 बजे दीघा घाट से खुलेगी मेमू पैसेंजर – बेली रोड व आर ब्लॉक पर लगने वाले जाम को देखते हुए किया गया समय परिवर्तनसंवाददाता, पटना दीघा घाट-आर ब्लॉक के बीच चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है. रविवार को छोड़ कर अब यह ट्रेन नये समय से चला करेगी. सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि दीघा घाट हॉल्ट स्टेशन से अब यह ट्रेन सुबह 10.10 की बजाय सुबह 11.30 बजे खुलेगी और दोपहर 12.20 बजे आर ब्लॉक हॉल्ट पहुंचेगी. शाम में यह ट्रेन 4.45 बजे की बजाय दोपहर तीन बजे ही आर ब्लॉक हॉल्ट से खुल कर 3.45 बजे दीघा घाट हॉल्ट पहुंचेगी. गौरतलब है कि सुबह में इस ट्रेन की टाइमिंग के कारण बेली रोड व आर ब्लॉक पर बने क्रॉसिंग पर हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. ऑफिस आॅवर होने की वजह से इस दौरान इन सड़कों पर गाड़ियों की काफी भीड़ रहती है. हाइकोर्ट ने भी इसको लेकर सवाल उठाये थे. ट्रेन की टाइमिंग में परिवर्तन के बाद अब जाम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.