नियंत्रित होकर चलेगी कामख्या-गया एक्सप्रेस

नियंत्रित होकर चलेगी कामख्या-गया एक्सप्रेस संवाददाता, पटना कुहासे व मेंटेनेंस कार्यों के चलते पूर्व मध्य रेल में रेल परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि दानापुर मंडल के करौटा-सिरारी-शेखपुरा-काशीचक-वारसलीगंज रेलखंड पर सुबह चार घंटे चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण 24 दिसंबर से 16 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस को पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:31 PM

नियंत्रित होकर चलेगी कामख्या-गया एक्सप्रेस संवाददाता, पटना कुहासे व मेंटेनेंस कार्यों के चलते पूर्व मध्य रेल में रेल परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि दानापुर मंडल के करौटा-सिरारी-शेखपुरा-काशीचक-वारसलीगंज रेलखंड पर सुबह चार घंटे चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण 24 दिसंबर से 16 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस को पूर्व रेलवे के भागलपुर और किउल के बीच 150 मिनट नियंत्रित करके चलाया जायेगा. साथ ही कोहरे की वजह से सोनपुर मंडल की हाजीपुर व बरौनी के बीच चलने वाली दो सवारी गाड़ियों का परिचालन 31 जनवरी, 2016 तक रद्द कर दिया गया है. जबकि, 63277/63278 बरौनी-सोनपुर मेमू सवारी गाड़ी एवं 63275 बरौनी-मोकामा मेमू सवारी गाड़ी के समय एवं ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version