20 जोड़ी गाड़ियों का पटना साहिब स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव
20 जोड़ी गाड़ियों का पटना साहिब स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 349वें जन्मोत्सव को लेकर रेल प्रशासन ने लिया निर्णयसंवाददाता, पटना सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 349वें जन्मोत्सव पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने […]
20 जोड़ी गाड़ियों का पटना साहिब स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 349वें जन्मोत्सव को लेकर रेल प्रशासन ने लिया निर्णयसंवाददाता, पटना सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 349वें जन्मोत्सव पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव दिया है. यह ठहराव आठ जनवरी से 22 जनवरी तक वैध होगा. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि अप-डाउन दोनों दिशाओं में यह गाड़ियां ठहरा करेंगी. इन अतिरिक्त गाड़ियों के ठहराव से देश के विभिन्न भागों से पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. इन गाड़ियों का होगा ठहराव 15631/15632 गुवाहाटी-बाड़मेर/बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस12303/12304 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस12333/12334 हावड़ा-वाराणसी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस19047/19048 भागलपुर-सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस12315/12316 सियालदह-उदयपुर-सियालदह सिटी अनन्या एक्सप्रेस12327/12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस12369/12370 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस12505/12506 गुवाहाटी-नयी दिल्ली-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस15483/15484 डिब्रूगढ़-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस15635/15636 ओखा-गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस13241/13242 बांका-राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस11105/11106 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस12325/12326 कोलकाता-नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस13331/13332 पटना-धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस12577/12578 दरभंगा-मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस14003/14004 मालदा टाउन-नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस12349/12350 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस