चैंबर पर कब्जा के खिलाफ हो कार्रवाई

चैंबर पर कब्जा के खिलाफ हो कार्रवाई – रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर किया आग्रह संवाददाता, पटनानगर आवास विकास विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पत्र भेजा है. श्री मेहता ने पत्र में कहा है कि हाइकोर्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:47 PM

चैंबर पर कब्जा के खिलाफ हो कार्रवाई – रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर किया आग्रह संवाददाता, पटनानगर आवास विकास विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पत्र भेजा है. श्री मेहता ने पत्र में कहा है कि हाइकोर्ट की एकल खंडपीठ ने सरकार के आदेश को रद्द किया था, इसलिए मैं स्वत: डिप्टी मेयर पद पर कायम हो गया और नियमित अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कार्यालय भी आ रहा था. एकल खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने के लिए वार्ड पार्षद अमरावती देवी ने एलपीए किया, जिसमें मंगलवार को यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश पारित हुआ है. रूप नारायण मेहता ने पत्र में यह भी लिखा है कि एकल खंडपीठ के फैसले के बाद वह कार्ययालय भी आ रहे हैं और डिप्टी मेयर की सुविधा भी नगर आयुक्त के निर्देश पर मिल रही है. इस स्थिति में डिप्टी मेयर के पद पर वह कायम हैं. इसके बावजूद मंगलवार की शाम उनके नेमप्लेट को हटा दिया गया और चैंबर पर कब्जा कर लिया गया है. नगर आयुक्त सर्वोच्च पदाधिकारी होते हैं और कार्यालय की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेवारी भी उनकी है. मेरे कार्यालय पर कब्जा किया गया. इसको लेकर संबंधित लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने का उन्होंने आग्रह किया है. वहीं, स्थायी समिति की सदस्य आभा लता ने भी नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिसूचना जारी हुई है, तो उपलब्ध करायी जाये. क्या कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि विभागीय अधिसूचना पर डिप्टी मेयर को पद से हटाया गया था. कोर्ट से ऑडर्र आने के बाद विभाग से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसको लेकर विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. क्या कहते हैं मेयर मेयर अफजल इमाम ने बताया कि रूप नारायण मेहता कोर्ट के आदेश से नहीं हटाये गये थे. विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये थे. विभागीय अधिसूचना पर ही पद संभानला चाहिए था, लेकिन कोर्ट के ऑडर्र को लेकर महिला डिप्टी मेयर के चैंबर पर कब्जा किया था. अब हर जगह से हार मिल रही है, तो हताश होकर बेतुका बयान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version