28 तक प्रकाशित होगी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची
28 तक प्रकाशित होगी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची – प्रखंडों से आठ जनवरी तक मांगा गया अारक्षण रोस्टर- प्रखंडों में एक गांव का चयन कर बनाया जायेगा शौचालय युक्त – आज से सभी प्रखंड मुख्यालयों में लगेंगे आधार कैंपसंवाददाता, पटना अगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन 28 दिसंबर को […]
28 तक प्रकाशित होगी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची – प्रखंडों से आठ जनवरी तक मांगा गया अारक्षण रोस्टर- प्रखंडों में एक गांव का चयन कर बनाया जायेगा शौचालय युक्त – आज से सभी प्रखंड मुख्यालयों में लगेंगे आधार कैंपसंवाददाता, पटना अगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन 28 दिसंबर को कर दिया जायेगा. उसके बाद प्रकाशित सूची पर दावा-आपत्ति ली जायेगी. दावा-आपत्ति का भौतिक सत्यापन कर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जिसके आधार पर चुनाव कराये जायेंगे. बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी नाम न जुटें.हर प्रखंड में पूर्ण शौचालय युक्त होगा एक गांवडीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर प्रखंड में शौचालय निर्माण के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी. उपयोगिता प्रमाण पत्र के आधार पर उनको अतिरिक्त राशि दी जायेगी. उन्होंने हर प्रखंड में एक गांव कर चयन कर वहां शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य सौंपा.अधूरे इंदिरा आवासों की घर-घर जाकर होगी समीक्षा डीएम ने अधूरे पड़े इंदिरा आवासों के कारणों की समीक्षा के लिए इंदिरा आवास सहायक को घर-घर भेजने का निर्देश दिया. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा आवास मद में पड़े 16 करोड़ रुपये को डीडीसी के माध्यम से सभी प्रखंडों में बांटने का निर्देश दिया गया.आज से सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार कैंप समीक्षा के दौरान डीएम ने 24 दिसंबर से सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर बच्चे, बूढ़े व जवान के पास आधार कार्ड उपलब्ध हो. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के काम को भी समय से पूरा करने का निर्देश दिया.