एमएड में होगा 50 सीटों पर नामांकन
एमएड में होगा 50 सीटों पर नामांकन संवाददाता, पटनापटना विवि में एमएड की सीटें बढ़ा दी गयी है. अब छात्र एमएड के 50 सीटों पर नामांकन ले पायेंगे. पहले यह सीट मात्र 35 थी. हाल में हुए पटना विवि में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार जल्द […]
एमएड में होगा 50 सीटों पर नामांकन संवाददाता, पटनापटना विवि में एमएड की सीटें बढ़ा दी गयी है. अब छात्र एमएड के 50 सीटों पर नामांकन ले पायेंगे. पहले यह सीट मात्र 35 थी. हाल में हुए पटना विवि में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही एमएड के एंट्रांस टेस्ट को लेकर तिथि घोषित की जायेगी.