फरवरी तक सभी पेंडिंग लाइसेंस व ऑनरबुक आवेदकों को मिल जायेगा स्मार्टकार्ड
फरवरी तक सभी पेंडिंग लाइसेंस व ऑनरबुक आवेदकों को मिल जायेगा स्मार्टकार्डसंवाददाता, पटनाड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन निबंधन प्रमाणपत्र (डीलर प्वाइंट छोड़ कर ) दिसंबर, 2014 से पेंडिंग पड़े आवेदकों को पहले स्मार्टकार्ड दिया जायेगा. इसको लेकर परिवहन कार्यालय में काउंटर बढ़ाये गये है. स्मार्टकार्ड लेने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम से आवेदन देना […]
फरवरी तक सभी पेंडिंग लाइसेंस व ऑनरबुक आवेदकों को मिल जायेगा स्मार्टकार्डसंवाददाता, पटनाड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन निबंधन प्रमाणपत्र (डीलर प्वाइंट छोड़ कर ) दिसंबर, 2014 से पेंडिंग पड़े आवेदकों को पहले स्मार्टकार्ड दिया जायेगा. इसको लेकर परिवहन कार्यालय में काउंटर बढ़ाये गये है. स्मार्टकार्ड लेने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम से आवेदन देना होगा. जिसमें आवेदक को अपना नाम,पता, डीएल व ऑनरबुक की छाया प्रति देनी होगी. इसके बाद कब कार्ड मिलेगी, इसकी तारीख रसीद पर लिख दी जायेगी. डीटीओ, पटना सुरेंद्र झा ने बताया कि डीलर प्वाइंट की ओर से किये गये निबंधन से संबंधित कार्ड को एक फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा. इसके पूर्व सभी पेंडिंग कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदकों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर काम की हर दिन माॅनीटरिंग होगी. काउंटर नंबर नौ व 11 पर आवेदन लिये जायेंगे और काउंटर नंबर सात पर स्मार्टकार्ड दिया जायेगा. ऐसा होगा कार्ड का वितरण :माह आवेदन जमा के लिए काउंटर कार्ड का वितरण दिसंबर, 2014 नौ व 11 22 से 29 दिसंबर जनवरी, 2015 नौ व 11 31 से 5 जनवरी फरवरी, 2015 नौ व 11 07 से 12 जनवरी मार्च, 2015 नौ व 11 14 से 18 जनवरीअप्रैल, 2015 नौ व 11 20 से 26 जनवरीमई, 2015 नौ व 11 29 जनवरी से तीन फरवरी जून, 2015 नौ व 11 05 से 11 फरवरी जुलाई, 2015 नौ व 11 13 से 19 फरवरीअगस्त, 2015 नौ व 11 21 से 27 फरवरीसितंबर, 2015 नौ व 11 29 फरवरी से 05 मार्च अक्तूबर, 2015 नौ व 11 07 से 13 मार्च