एक से गांधी मैदान की बुकिंग नहीं

पटना : एक जनवरी से गांधी मैदान की कॉर्मिशयल बुकिंग नहीं होगी. 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त अानंद किशोर ने यह निर्देश दिया है. बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई पहली बैठक में आयुक्त ने मैदान की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:29 AM
पटना : एक जनवरी से गांधी मैदान की कॉर्मिशयल बुकिंग नहीं होगी. 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त अानंद किशोर ने यह निर्देश दिया है. बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई पहली बैठक में आयुक्त ने मैदान की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व बिजली व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
बैठक में डीआइजी शालीन, पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज सहित संबंधित सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को विशेषकर आम दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी एवं उनके अंदर चारों ओर से लोहे की जाली लगाकर नये बांस बल्ला के साथ दोहरी बैरिकेडिंग करने का निर्देंश दिया. साथ ही उनको मैदान के समतलीकरण, सभी प्रवेश द्वारों पर जरूरत के अनुसार ब्रीक प्रिचिंग एवं बालू मोरन छिड़काव आदि कार्य पूरा करने को भी कहा गया.
15 तक पूरे होंगे सभी काम
आयुक्त ने सभी काम 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से पूरा कर लेने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को गांधी मैदान के साथ ही राजभवन से गांधी मैदान तक के सभी गोलंबरों पर बिजली सजावट करने तथा जेनरेटर का इंतजाम रखने का भी निर्देश दिया. सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम पर होगी. सुरक्षा पास सिटी एसपी निर्गत करेंगे.
11 से परेड का पूर्वाभ्यास
उन्होंने कहा कि परेड का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा, जो 24 जनवरी तक चलेगा. इसी दिन फुल एंड फाइनल रिहर्सल भी होगी. डीआइजी ने गांधी मैदान समारोह में काम करने वाले सभी व्यक्तियों की सूची सिटी एसपी व स्थानीय थाने को उपलब्ब्ध कराने को कहा.

Next Article

Exit mobile version