बीएड की रद्द प्रवेश परीक्षा 16 जनवरी को
पटना : बीएड की रद्द प्रवेश परीक्षा दोबारा ली जायेगी. अब 16 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस प्रस्ताव को सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी मिल गयी है. सिंडिकेट की बैठक पटना विवि के कुलपति वाईसी सिम्हाद्रि की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी थी. ज्ञात हो कि नवंबर में ली गयी […]
पटना : बीएड की रद्द प्रवेश परीक्षा दोबारा ली जायेगी. अब 16 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस प्रस्ताव को सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी मिल गयी है. सिंडिकेट की बैठक पटना विवि के कुलपति वाईसी सिम्हाद्रि की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी थी.
ज्ञात हो कि नवंबर में ली गयी बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान पटना कॉलेज केंद्र से मोबाइल पर प्रश्नपत्र लीक हो गया था. इस आरोप में एक छात्र पकड़ा भी गया था. छात्रों के विराेध करने के बाद विवि प्रशासन ने फिर से प्रवेश परीक्षा लेने की घोषणा की थी.