अपराधियों ने की गोलीबारी, तीन नामजद
बिहटा : मंगलवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव के समीप स्थित बीएड स्कूल का बिजली का खंभा चुराने का विरोध करने पर अपराधियों ने जम कर गोलीबारी की. इस संबंध में बीएड स्कूल के मैनेजर और गार्ड ने बिहटा थाना में दो लोगों को नामजद करते हुए तीन लोगों पर मामला दर्ज […]
बिहटा : मंगलवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव के समीप स्थित बीएड स्कूल का बिजली का खंभा चुराने का विरोध करने पर अपराधियों ने जम कर गोलीबारी की. इस संबंध में बीएड स्कूल के मैनेजर और गार्ड ने बिहटा थाना में दो लोगों को नामजद करते हुए तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
बिहटा पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. बिहटा के मौदही स्थित नवनिर्मित बीएड कॉलेज मे बिजली खंभा लगाने का काम चल रहा है. मंगलवार की रात उक्त कॉलेज से कुछ चोर ने बिजली का खंभा चुरा ले भागे थे.
सुबह जब कॉलेज का गार्ड मौदही निवासी अमरनाथ यादव आ रहा था तो देखा कि चोरी का खंभा लेखनटोला निवासी मंट्टू और पप्पू कुमार के पास रखा है़ घटना की जानकारी उसने मैनेजर दिलीप कुमार को दी. इसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और मंट्टू व पप्पू पर चोरी का आरोप लगाने लगे. आरोप लगने के बाद दोनों आग बबूला हो गये और विवाद शुरू हो गया.
देखते- देखते दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर बिहटा थानाप्रभारी राजबिंदु प्रसाद और अंचलाधिकारी रघुवर प्रसाद दल -बल के साथ पंहुचे, लेकिन तब तक अपराधी भागने में सफल रहे . इस संबंध में मैनेजर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, उन्होंने गोलीबारी की घटना के बारे मे कुछ स्पष्ट बताने से परहेज किया.