डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले नंबर का आइडी प्रूफ डुप्लीकेट

पटना : डॉक्टर सुषमा से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है. जिसके आइडी प्रुफ से नंबर लिया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है. उसे छोड़ दिया गया है. अनुसंधान में पता चला है कि उसके आइडी प्रुफ का डुप्लीकेट तैयार करके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:34 AM
पटना : डॉक्टर सुषमा से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है. जिसके आइडी प्रुफ से नंबर लिया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है.
उसे छोड़ दिया गया है. अनुसंधान में पता चला है कि उसके आइडी प्रुफ का डुप्लीकेट तैयार करके उसका इस्तेमाल किया गया है. पुलिस अब असली अपराधी की तलाश कर रही है. न्यू कुमार नर्सिंग के मालिक डॅाक्टर सुषमा से फोन पर रंगदारी मांगे जाने व धमकी दिये जोन के मामले में पुलिस संजीदा है. पुलिस की एक विशेष टीम इसकी जांच कर रही है. पुलिस के पदाधिकारी बुधवार को डॉक्टर सुषमा के आवास पर गये थे.
वहां पर डॉक्टर से घटना की जानकारी ली गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब तक की जांच में पुलिस को मिला है कि जिस नंबर से फोन आया था वह सिमकार्ड फुलवारी शरीफ के एक युवक के नाम से जारी हुआ है. इस पर पुलिस ने उसे उठाया भी था लेकिन उसने उस नंबर का सिमकार्ड यूज नहीं करने की बात कही है. उसका टॉवर लोकेशन भी उसके घर के पास नहीं मिला है.
पुलिस ने उसे यह कह कहकर छोड़ दिया है कि जांच में सहयोग करों और बुलाये जाने पर थाने में उपस्थित होना होगा. अब पुलिस असली अपराधी की तलाश कर रही है. उसके लिए टॉवर लोकेशन केआधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को दावा है कि जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version