दूसरे दिन भी छापा, 19 करोड़ मिले, दो फर्मों के मालिक हैं संजय

इपीएफ के मुख्य लेखा पदाधिकारी पर मामला दर्ज पटना : यी दिल्ली में कर्मचारी भविष्य निधि (इपीएफ) के मुख्य लेखा पदाधिकारी (सीएओ) संजय कुमार (1991 बैच आइआरएस) पर सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है. इन पर अपने और अपने परिवारवालों के नाम पर गलत तरीके से संपत्ति जमा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:35 AM
इपीएफ के मुख्य लेखा पदाधिकारी पर मामला दर्ज
पटना : यी दिल्ली में कर्मचारी भविष्य निधि (इपीएफ) के मुख्य लेखा पदाधिकारी (सीएओ) संजय कुमार (1991 बैच आइआरएस) पर सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है. इन पर अपने और अपने परिवारवालों के नाम पर गलत तरीके से संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया है.
बुधवार को दूसरे दिन भी उनके पटना, नयी दिल्ली और मुंबई स्थित सात ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बैंक एकाउंट में डिमोजिट और कैश मिला कर 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का पता चला है. कंकड़बाग की डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित उनके मकान पर सीबीआइ की विशेष टीम घंटों पड़ताल करती रही.
छापेमारी के लिए सीबीआइ की विशेष टीम नयी दिल्ली से आयी हुई थी. पटना के अलावा नयी दिल्ली और मुंबई में तीन-तीन ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की. उनके कार्यालय के साथ-साथ सभी आवासों को सर्च किया गया. इस दौरान उनके और पत्नी के नाम पर दो फर्मों का पता चला है. इसका एक कार्यालय नयी दिल्ली और दूसरा मुंबई में है.
हालांकि, सीबीअाइ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये किन चीजों के फर्म हैं. हालांकि, सूत्रों के अनुसार ये फर्म रियल एस्टेट, निर्माण समेत अन्य क्षेत्र में काम करते हैं. पटना में भी एक बड़े शराब व्यवसायी से भी संजय कुमार के संबंध का पता चला है. फिलहाल सीबीआइ ने इस व्यवसायी से पूछताछ नहीं की है. पत्नी के अलावा उनके अन्य कई परिजनों के नामों पर भी बड़ी संख्या में अवैध संपत्ति का पता चला है.
कैश, एफडी और गोल्ड भी मिले
छापेमारी के दौरान एक दर्जन से ज्यादा बैंक एकाउंट के साथ-साथ करोड़ों रुपये कैश भी बरामद किये गये हैं. इन्हें मिला कर 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का हिसाब मिलता है. इसमें 74 लाख का फिक्सड डिपोजिट, एक किलो सोने की ज्वेलरी समेत अन्य चीजें शामिल हैं.
कई स्थानों पर जमीन के कागजात भी बरामद किये गये हैं. सीबीआइ फिलहाल इन कागजातों की जांच कर मूल्यांकन करने में जुटी हुई है. एमडीआर, शेयर समेत अन्य कई स्थानों पर भी निवेश के कागजात मिले हैं. इनकी जांच अभी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version