2,213 वेतनमानवाले शिक्षकों की होगी तत्काल नियुक्ति

पटना : राज्य सरकार ने 2,213 पदों पर वेतनमान वाले शिक्षकों कि नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. ये पद 34,540 कोटि के हैं. शिक्षा विभाग ने 2,213 पदों की बहाली के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को रिक्तियां भेज दी है. इसमें अब शिक्षा विभाग और एसएससी संयुक्त रूप से इन पदों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:54 AM
पटना : राज्य सरकार ने 2,213 पदों पर वेतनमान वाले शिक्षकों कि नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. ये पद 34,540 कोटि के हैं. शिक्षा विभाग ने 2,213 पदों की बहाली के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को रिक्तियां भेज दी है.
इसमें अब शिक्षा विभाग और एसएससी संयुक्त रूप से इन पदों को भरने के लिए निर्णय लेगा. 34,540 कोटि के वेतनमान वाले शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में 2012 में 32,127 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. 2,413 पद खाली रह गये थे.
पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद इसमें से 200 पदों पर बहाली हो चुकी है. बच गये 2,213 पदों पर बहाली के लिए एसएससी को रिक्तियां भेज दी गयी है. बहाल होने वाले शिक्षकों को स्थायी वेतनमान का लाभ मिलेगा. यह रिक्तियां कक्षा एक से आठ तक के लिए है.

Next Article

Exit mobile version