राजेंद्र नगर में बनेगी साइंस सिटी

निर्देश. मुख्यमंत्री ने की भवन निर्माण व कला संस्कृित िवभाग की समीक्षा पटना : राज्य सरकार गया और दरभंगा में तारामंडल बनायेगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लायक सटेडियम का निर्माण होगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को और विकसित किया जायेगा. पटना समाहरणालय परिसर को डेवलप किया जायेगा और राजधानी के सभी सरकारी मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:59 AM
निर्देश. मुख्यमंत्री ने की भवन निर्माण व कला संस्कृित िवभाग की समीक्षा
पटना : राज्य सरकार गया और दरभंगा में तारामंडल बनायेगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लायक सटेडियम का निर्माण होगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को और विकसित किया जायेगा.
पटना समाहरणालय परिसर को डेवलप किया जायेगा और राजधानी के सभी सरकारी मकान के आसपास दीघा के मालदह आम के पौधे लगाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि वैशाली में स्तूप सह बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के साथ राजेन्द्र नगर पटना में साइंस सिटी का निर्माण किया जाये. पटना समाहरणालय परिसर काे डेवलप करना जरूरी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भवन निर्माण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह टास्क दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने भूकंपरोधी व हरित भवन के आधार पर भवन निर्माण करने का निर्देश दिया. भवन निर्माण के डीपीआर बनाने के समय भवन की सुंदरता, उसकी फिनिशिंग व उसमें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एस्टीमेट बना कर काम करना चाहिए. इसके लिए विभाग में नीति बनायी जाये जिसका अनुपालन अन्य विभाग, कॉरपोरेशन व सोसायटी कर सके.
उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित आधुनिक तकनीकी गुणवता, समयबद्ध, सुरक्षित निर्माण, मरम्मत सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद उससे जुड़े बिजली के काम, भवन के अंदर का डेकोरेशन, असैनिक कार्य भी समय पर पूरा होना चाहिए. दीघा मालदह की प्रजाति को बचाने के लिए पटना स्थित सभी सरकारी व आवासीय भवन में कम से कम दो-दो पेड़ लगाये जायें. साथ ही ऐतिहासिक पाटली वृक्ष भी लगने चाहिए. अधिकारियों को पुराने भवनों का रेक्टोफिटींग कराने का निर्देश दिया. सीएम ने राज्य के सभी रनवे के निर्माण के लिए शीघ्र कदम उठाये जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने राजगीर में स्पोर्ट अकादमी सह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने तथा पटना में मोइनुलहक स्टेडियम के उन्नयन व पुनर्विकास कार्य के भी आदेश दिये. बैठक में उप मुख्यमंत्री सह भवन निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, शिशिर सिन्हा, रवि मित्तल, डा़ॅ दीपक प्रसाद, चंचल कुमार व अतीश चन्द्रा, गोपाल सिंह, गंगा प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version