23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुबह 11.30 बजे दीघा घाट से खुलेगी मेमू पैसेंजर

बेली रोड व आर ब्लॉक पर लगने वाले जाम को देखते हुए फैसला पटना : दीघा घाट-आर ब्लॉक के बीच चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है. रविवार को छोड़ कर अब यह ट्रेन नये समय से चला करेगी. सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि दीघा घाट हॉल्ट स्टेशन से […]

बेली रोड व आर ब्लॉक पर लगने वाले जाम को देखते हुए फैसला
पटना : दीघा घाट-आर ब्लॉक के बीच चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है. रविवार को छोड़ कर अब यह ट्रेन नये समय से चला करेगी. सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि दीघा घाट हॉल्ट स्टेशन से अब यह ट्रेन सुबह 10.10 की बजाय सुबह 11.30 बजे खुलेगी और दोपहर 12.20 बजे आर ब्लॉक हॉल्ट पहुंचेगी.
शाम में यह ट्रेन 4.45 बजे की बजाय दोपहर तीन बजे ही आर ब्लॉक हॉल्ट से खुल कर 3.45 बजे दीघा घाट हॉल्ट पहुंचेगी. गौरतलब है कि सुबह में इस ट्रेन की टाइमिंग के कारण बेली रोड व आर ब्लॉक पर बने क्रॉसिंग पर हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. ऑफिस आॅवर होने की वजह से इस दौरान इन सड़कों पर गाड़ियों की काफी भीड़ रहती है. हाइकोर्ट ने भी इसको लेकर सवाल उठाये थे. ट्रेन की टाइमिंग में परिवर्तन के बाद अब जाम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
नियंत्रित होकर चलेगी कामख्या-गया एक्स.
पटना : कुहासे व मेंटेनेंस कार्यों के चलते पूर्व मध्य रेल में रेल परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा.दानापुर मंडल के करौटा-सिरारी-शेखपुरा-काशीचक-वारसलीगंज रेलखंड पर सुबह चार घंटे चल रहे मेगा ब्लॉक से 24 दिसंबर से 16 फरवरी तक हर मंगलवार 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस को भागलपुर व किउल के बीच 150 मिनट नियंत्रित करके चलाया जायेगा. सोनपुर मंडल की हाजीपुर व बरौनी के बीच चलने वाली दो सवारी गाड़ियों का परिचालन 31 जनवरी, 2016 तक रद्द कर दिया गया है. जबकि, बरौनी-सोनपुर मेमू सवारी गाड़ी एवं बरौनी-मोकामा मेमू सवारी गाड़ी का समय एवं ठहराव बदला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें