Advertisement
आखिर इस कुरसी का हकदार कौन
डिप्टी मेयर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर किया आग्रह पटना : डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर कसरत जारी है. नगर आवास विकास विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पत्र भेजा है. श्री मेहता ने […]
डिप्टी मेयर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर किया आग्रह
पटना : डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर कसरत जारी है. नगर आवास विकास विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पत्र भेजा है. श्री मेहता ने पत्र में कहा है कि हाइकोर्ट की एकल खंडपीठ ने सरकार के आदेश को रद्द किया था, इसलिए मैं स्वत: डिप्टी मेयर पद पर कायम हो गया और नियमित अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कार्यालय भी आ रहा था.
एकल खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने के लिए वार्ड पार्षद अमरावती देवी ने एलपीए किया, जिसमें मंगलवार को यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश पारित हुआ है. रूप नारायण मेहता ने पत्र में यह भी लिखा है कि एकल खंडपीठ के फैसले के बाद वह कार्ययालय भी आ रहे हैं और डिप्टी मेयर की सुविधा भी नगर आयुक्त के निर्देश पर मिल रही है. इस स्थिति में डिप्टी मेयर के पद पर वह कायम हैं. इसके बावजूद मंगलवार की शाम उनके नेमप्लेट को हटा दिया गया और चैंबर पर कब्जा कर लिया गया है.
नगर आयुक्त सर्वोच्च पदाधिकारी होते हैं और कार्यालय की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेवारी भी उनकी है. मेरे कार्यालय पर कब्जा किया गया. इसको लेकर संबंधित लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का उन्होंने आग्रह किया है. वहीं, स्थायी समिति की सदस्य आभा लता ने भी नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिसूचना जारी हुई है, तो उपलब्ध करायी जाये.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि विभागीय अधिसूचना पर डिप्टी मेयर को पद से हटाया गया था. कोर्ट से ऑडर्र आने के बाद विभाग से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसको लेकर विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
क्या कहते हैं मेयर
मेयर अफजल इमाम ने बताया कि रूप नारायण मेहता कोर्ट के आदेश से नहीं हटाये गये थे. विभाग की अधिसूचना पर हटाये गये थे. विभागीय अधिसूचना पर ही पद संभानला चाहिए था, लेकिन कोर्ट के ऑडर्र को लेकर महिला डिप्टी मेयर के चैंबर पर कब्जा किया था. अब हर जगह से हार मिल रही है, तो हताश होकर बेतुका बयान दे रहे हैं.
पांच को ‘कचरा’ पर की जायेगी बैठक
पटना : निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों से सुबह नौ बजे से पहले कचरा उठाव सुनिश्चित होगी. नौ बजे के बाद अगर कूड़ा प्वाइंट पर कोई कचरा गिराता है, तो उसे गुलाब का फूल जागरूक किया जायेगा. इसको लेकर दो से तीन दिनों में जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा. उक्त फैसला बुधवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
बैठक में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि प्री-बीड बैठक को लेकर टेंडर निकाल दिया है. इस मामले पर पांच जनवरी को बैठक बुलायी गयी है.
मेयर ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर एजेंसियों से सुझाव मांग कर टेंडर निकालेंगे, ताकि अधिक से अधिक एजेंसी शामिल हो और एजेंसी चयनित कर कार्य शुरू किया जा सके. साथ ही फॉगिंग मशीन खरीदने को लेकर विभागीय मंत्री को पत्र भेजने को कहा है.
होल्डिंग टैक्स के लिए कैंप
इस दौरान होल्डिंग टैक्स वसूली की समीक्षा की गयी. होल्डिंग टैक्स वसूली में प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे दूर करने के लिए चार-चार वार्डों को मिलाकर लगातार एक सप्ताह तक कैंप लगाया जाये. इस कैंप में मकान मालिकों से पीटीआर भरवाने के साथ-साथ टैक्स की राशि लेने की व्यवस्था सुनिश्चित हो.
18 जलमीनारों पर काम जल्द
बुडको द्वारा संचालित जलापूर्ति व रिवर फ्रंट योजना की भी समीक्षा की गयी. बुडको के जीएम ने बताया कि 18 जलमीनार व पाइपलाइन बिछाने के लिए रिटेंडर निकाला गया है और शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. रिवर फ्रंट योजना में पांच घाटों पर थोड़ी दिक्कत हैै. राजीव आवास योजना के तहत तीन इलाकों के 985 लाभुकों को योजना की राशि का चेक देने की स्वीकृति दी गयी है.
निगम क्षेत्र में 23 रैन-बसेरा है, जिसका रख-रखाव ठीक नहीं है. एक रैन बसेरा पर मासिक 50 हजार रुपया खर्च होगा. बैठक में डिप्टी मेयर अमरावती देवी के साथ सदस्य आभा लता, संजीव कुमार, मो नेयाज, अर्जुन कुमार यादव, संजय कुमार, नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ आलाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement