14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद के निलंबन पर बिहार में बवाल

पटना/दरभंगा :पूर्वक्रिकेटरएवंपार्टी सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन केमामलेपर बिहार भाजपा मेंघमासान मचा है. कीर्ति आजाद के समर्थकों ने दरभंगा में जहां उनके निलंबन का विराेधकरतेहुए जमकर प्रदर्शनकिया.वहीं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं पार्टी सांसद सीपी ठाकुर आमने-सामने आ गये है. सीपी ठाकुर ने इस मामले पर सुशील मोदी के बयान को गैरजरूरी […]

पटना/दरभंगा :पूर्वक्रिकेटरएवंपार्टी सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन केमामलेपर बिहार भाजपा मेंघमासान मचा है. कीर्ति आजाद के समर्थकों ने दरभंगा में जहां उनके निलंबन का विराेधकरतेहुए जमकर प्रदर्शनकिया.वहीं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं पार्टी सांसद सीपी ठाकुर आमने-सामने आ गये है. सीपी ठाकुर ने इस मामले पर सुशील मोदी के बयान को गैरजरूरी बताते हुए कहा है कि बिहारभाजपा में कोई भी बागी नहीं है.

कीर्तिसमर्थकों नेशाह व जेटली का फूंकापुतला
कीर्तिआजाद केसमर्थकों ने आज दरभंगा में उनके निलंबन का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शनकिया. इस दौरान कीर्तिसमर्थकों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपाकेराष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कापुतलाभी फूंका.

सुशील मोदी व सीपी ठाकुरहुए आमने-सामने
सांसद कीर्ति झा आजाद के निलंबन के बाद सुशील मोदी द्वारा बागी तेवर वाले दूसरे नेताओं पर भी कार्रवाई की बात कहे जाने पर भाजपा सांसद सीपी ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुएउनके इस बयान को गैरजरूरीबताया.उन्होंने कहा किबिहारभाजपा में कोई भी बागी नहीं है. सीपी ठाकुर ने कहा कि भोला सिंह, आरके सिंह और शत्रुध्न सिन्हा बागी नहीं हैं, बल्कि चुनाव में हार के बाद इन्होंने अपना दर्द बताया है.

शीर्ष नेतृत्व को सबसे बात करनी चाहिए : सीपी ठाकुर

सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सबसे बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लोगों में निराशा जरूर है, लेकिन कोई असंतोष या बगावत वाली बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें