ट्विटर पर सोनम के फॉलोअर्स 80 लाख पार
टि्वटर पर सोनम के फॉलोअर्स 80 लाख पारअभिनेत्री सोनम कपूर के फॉलोअर्स की संख्या टि्वटर पर 80 लाख के पार पहुंच गयी है. इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताया. हाल में फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आयीं सोनम ने टि्वटर पर लिखा, टि्वटर पर मेरे फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख हो […]
टि्वटर पर सोनम के फॉलोअर्स 80 लाख पारअभिनेत्री सोनम कपूर के फॉलोअर्स की संख्या टि्वटर पर 80 लाख के पार पहुंच गयी है. इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताया. हाल में फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आयीं सोनम ने टि्वटर पर लिखा, टि्वटर पर मेरे फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख हो गयी है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार. सोनम (30) ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देतीं नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके और फॉलोअर्स बनेंगे. वीडियो में उन्होंने कहा, हे भगवान टि्वटर पर 80 लाख प्रशंसक हो गये हैं. यह एक छोटे-से देश जैसा है. इस प्यार के लिए धन्यवाद और जल्द ही और लाखों लोग भी जुड़ेंगे. शायद जनवरी (2016) के आखिर तक. सोनम आगे राम माधवानी की फिल्म नीरजा में नीरजा भनोट की भूमिका में नजर आयेंगी.